पटना ज़िले के सरकारी स्कूल में डीएम के छुट्टी देने को लेकर शिक्षा विभाग हुआ सख़्त. माध्यमिक शिक्षक निदेशक ने पटना डीएम को दी चुनौती. आदेश लेकर छुट्टी क्यों नहीं ली, निदेशक ने पूछा सवाल. आख़िर पहले ही आदेश निर्गत किया था आदेश, अनुमती लेकर छुट्टी लेने का दिया था आदेश, ठंड को लेकर पटना डीएम ने छुट्टी को बढ़ाया था.
जारी किए हुए पत्र में कहा गया है कि जब सीआरपीसी की धारा 144 लागू करने का आदेश पारित किया जाता है, तो यह ध्यान में रखा जाना चाहिए कि ऐसा आदेश न्यायिक जांच से गुजरना चाहिए. सीआरपीसी की धारा 144 जिला मजिस्ट्रेट और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट जैसे सरकारी अधिकारियों द्वारा उपद्रव या किसी खतरे के तत्काल मामलों में आदेश जारी करने का प्रावधान है. राज्य के कई जिलों में मौजूदा ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए, पटना और भोजपुर जैसे कई जिलों के अधिकारियों ने उस खंड के तहत कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.
पटना से मणिभूषण की रिपोर्ट
इसे भी पढें: लोकपाल मामले में दिल्ली HC ने की Shibu Soren की याचिका खारिज, CBI कर सकती है आय से अधिक संपत्ति की जांच