Kiss Day:13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जा रहा है। दुनियाभर में वैलेंटाइन सप्ताह हर साल फरवरी महीने में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से खत्म 14 फरवरी को होता है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को चूम कर अपने प्यार की इजहार करते हैं। कपल्स के लिए ये दिन (Kiss Day) बेहद खास होता है। अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए रिश्ते को मजबूत करने का ये भी एक मौका होता है। किस प्यार जाहिर करने का एक जरिया होता है। आप अलग-अलग तरीकों से किस के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।आइए नजर डालते हैं उन खूबसूरत संदेशों (beautiful quotes)पर जो इस दिन के हिसाब से एकदम फिट बैठते हैं।

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में ये खो जाता है
लग गयी है इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे

आज प्यार का अफसाना भी है
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
हैप्पी किस डे
उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।

हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।
मुझे बांहों में बिखर जाने दो,अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो.
हैप्पी किस डे
ये भी पढ़ें : “नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया…” Rose Day के साथ Valentine Week शुरू