समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

”काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए…” Kiss Day पर ऐसे जताएं अपने पार्टनर से अपना इश्क

image source : social media

Kiss Day:13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) मनाया जा रहा है। दुनियाभर में वैलेंटाइन सप्ताह हर साल फरवरी महीने में मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से खत्म 14 फरवरी को होता है। इस दिन प्यार करने वाले एक दूसरे को चूम कर अपने प्यार की इजहार करते हैं। कपल्स के लिए ये दिन (Kiss Day) बेहद खास होता है। अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए रिश्ते को मजबूत करने का ये भी एक मौका होता है। किस प्यार जाहिर करने का एक जरिया होता है। आप अलग-अलग तरीकों से किस के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं।आइए नजर डालते हैं उन खूबसूरत संदेशों  (beautiful quotes)पर जो इस दिन के हिसाब से एकदम फिट बैठते हैं।

image source : social media
image source : social media

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा चेहरा नजर आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होंठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो।

दिल अब बस तुझे ही चाहता है

तेरी यादों में ये खो जाता है

लग गयी है इश्क की आग ऐसी

तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है

हैप्पी किस डे

image source : social media
image source : social media

 

आज प्यार का अफसाना भी है

इसमें प्यार का खजाना भी है

इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना

और आज तो मांगने का बहाना भी है

हैप्पी किस डे

उसके लबों को चूमते वक्त,
जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।

image source : social media
image source : social media

हम करते हैं कितना मिस आपको,
आप भी हमें थोड़ा मिस तो करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे सदा,
आप भी हमें किस तो करो।

मुझे बांहों में बिखर जाने दो,अपनी मुश्कब्र सांसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है और सांसे रूकती है,
अब अपने होठों को मुझे छू लेने दो.
हैप्पी किस डे

ये भी पढ़ें : “नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया…” Rose Day के साथ Valentine Week शुरू

 

Related posts

Corona Case India: भारत में Covid के मामलों में हुई बढ़ोतरी, 24 घंटों में इतने नए केस दर्ज

Sumeet Roy

5000 फीट ऊपर विमान के अंदर धुएं में फूली सांसें, दिल्ली में स्पाइस जेट की इमरजेंसी लैंडिंग

Pramod Kumar

Coronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार और हुई तेज, देश में बीते 24 घंटे में 3.17 लाख मरीज, बिहार – झारखंड में मिले इतने संक्रमित

Manoj Singh