समाचार प्लस
Breaking अपराध झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Ribika Pahadiya हत्याकांड का मास्टरमाइंड मैनुल अंसारी दिल्ली से गिरफ्तार, रिबिका के कर दिए थे कई टुकड़े

killer of ribika pahadiya arrested from delhi

Ribika Pahadiya: साहिबगंज (Sahebganj) जिले के बोरियों की चर्चित रेबिका पहाड़ीन (Ribika Pahadiya) हत्याकांड का मास्टरमाइंड मैनुल अंसारी को साहिबगंज पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है उसे ट्रांजिट रिमांड पर साहिबगंज लाया गया ।

साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 16-17 दिसंबर की रात बोरियों के फाजिल टोला में रेबिका पहाड़ीन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दिया गया था और साक्षय छुपाने को लेकर शव को कई जगहों पर फेंक दिया गया था ।

इस मामले में बोरीयो थाने में केस दर्ज कर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेबिका के पति दिलदार सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था ।

इस वारदात को अंजाम देने के बाद रेबिका के पति दिलदार का मामा जो इस जघन्य हत्या कांड का मास्टर माइंड मैनुल अंसारी फरार हो गया था । उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी ।

पुलिस के द्वारा लगातार उसका ट्रेस किया जा रहा था इसी क्रम में मैनुल अंसारी के दिल्ली में छुपे होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके बाद एक टीम गठित कर साहिबगंज पुलिस दिल्ली गई और उसे गिरफ्तार किया गया ।

वहीं इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने एवं टीम के द्वारा बेहतर कार्य करने को लेकर एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने टीम के सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

इसे भी पढें: सीपी राधाकृष्णन अब झारखंड के नये महामहिम, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने दिलायी शपथ

 

Related posts

निलंबित IAS पूजा सिंघल को HC से झटका, जमानत याचिका खारिज

Manoj Singh

BJP Core Committee Meeting: हेमंत सरकार पर और हमलावर होगी पार्टी

Manoj Singh

BJP प्रवक्ता Pratul Shahdeo को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें आखिर क्यों?

Manoj Singh