समाचार प्लस
Breaking अपराध खुटी झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

खूंटी में PLFI नक्सली के घर कुर्की, पुलिस ने जिले के टॉप 10 नक्सलियों की बनायी सूची

Khunti Police kurki in PLFI Naksali house and prepared the list of top 10 naxalites

Khunti News: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी के तहत एक लाख का इनामी नक्सली सुखराम गुड़िया के घर की कुर्की की गई है। इसके अलावा जिले में टॉप रैंक के नक्सलियों को मार गिराने के बाद बचे नक्सलियों की सूची बनाई है। इसके अनुसार पुलिस पहले उनके घरों में दबिश कर घर की कुर्की जब्ती कर रही है। इसके अलावा घरवालों और गांववालों से अपील कर रही है कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने में मदद करें ताकि वह गांव और समाज के लिए के मिसाल बनें। यही नहीं पुलिस चेतावनी भी दे रही है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो जिदन गुड़िया और लाका पहान की तरह पुलिस की गोली से उसका स्वागत किया जाएगा।

एसपी अमन कुमार के निर्देश पर पीएलएफआई के खिलाफ पुलिस ने अपनी रणनीति बनाकर छापामारी अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को तपकारा थानेदार विक्रांत कुमार ने एक लाख के ईनामी नक्सली सुखराम गुड़िया उर्फ रोरे के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। घर से पुलिस ने दर्जनों बर्तन समेत जरूरत के सामानों को जब्त किया है। तपकारा थाना क्षेत्र के तेतर टोली का निवासी सुखराम गुड़िया 2014 से नक्सली संगठन से जुड़ कर दर्जनों नक्सली वारदात को अंजाम दिया है। सुखराम के खिलाफ खूंटी जिले के मुरहू, तपकारा, तोरपा, रनिया और चाईबासा जिले के बंदगांव, गुदड़ी और सोनुआ थाना क्षेत्र में दर्जनों मामले दर्ज हैं। नक्सली कांड के अलावा पुलिस के साथ मुठभेड़, हत्या, लेवी वसूली, आगजनी, दुष्कर्म सामूहिक दुष्कर्म, जैसी वारदातों को भी सुखराम गुड़िया अंजाम दे चुका है। शीर्ष नक्सलियों में जिदन गुड़िया, लाका पहान, शनिचर सुरीन के मारे जाने और संतोष कंडुलना की गिरफ्तारी के बाद इसका नाम सामने आने से खूंटी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। सुखराम जिले में पीएलएफआई संगठन के लिए रीजनल कमांडर का प्रभारी बनाया गया उसके बाद लगातार कई कांडों को अंजाम दिया।

हाल के दो माह के भीतर ही सुखराम और उसके दस्ते ने तपकारा के डेरांग में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा लोहाजिमी में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को दफना दिया था। मुरहू के रुमुदकेल में बीएसएनएल के कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। हाल के दिनों में तीन बड़े कांडो को अंजाम देने के बाद इसका नाम प्रमुखता से पुलिस लिस्ट में शामिल हो गया। इसका नाम आते ही पुलिस ने अपनी कमर कस ली और लाका का मुठभेड़ में मार गिराने वाले थानेदार विक्रांत कुमार ने इसकी गिरफ्तारी की रणनीति बनाई है। थानेदार विक्रांत कुमार ने बताया कि सुखराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सूचना के अनुसार उनके ठिकानों तक पुलिस की पहुंच है लेकिन वह बच निकलने में कामयाब रहा है। उन्होंने बताया कि उसके गांव जाकर गांववालों और परिवार वालों को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील कर रही है, ताकि सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ ले सके।

इसे भी पढें: शिवसेना पर वर्चस्व की जंग में उद्धव ठाकरे को बड़ी राहत! सुप्रीम कोर्ट का बयान शिंदे गुट के लिए  बड़ा झटका!

Khunti News

Related posts

Bigg Boss 15 की ट्रॉफी जीतने के बाद Tejasswi Prakash बनीं Ekta Kapoor की नई ‘नागिन’, देखें ‘Naagin 6’ का ये जबरदस्त Promo  

Sumeet Roy

Jharkhand Legislative Assembly foundation day 2021: दूसरी बार बिना नेता प्रतिपक्ष के मना झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस

Manoj Singh

Tokyo Olympics : टेनिस में Sumit Nagal को मिली जीत, ओलंपिक खेलों में एकल मुकाबला जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी

Pramod Kumar