Khagadiya News: खगड़िया छापेमारी करने गई पुलिस एवं अपराधियों के बीच मुठभेड़ की घटना में पुलिस ने कुख्यात अजय महंथ सहित आधा दर्जन अपराधियों को धड़ दबोचा, साथ ही पुलिस ने दो देशी पिस्टल, एक कारतूस, 2 खोखा, 2 किलो 300 ग्राम गांजा, 2 टांगी और चार मोबाइल भी बरामद किया पुलिस के साथ मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय महंथ के घायल होने की भी घायल हो गया.
मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि संगीन कांडों के फरार अभियुक्त कुख्यात अपराधी भदास दक्षिणी निवासी अजय सिंह उर्फ अजय महंथ अपने साथियों के साथ हथियार से लैस होकर त्रिभुवन टोला बसही स्थित एक ईट-करकट से बने बासा पर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य स जमा हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Panchayati Raj Divas: पंचायत ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली