समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Kerala Trans Couple : केरल में ट्रांसकपल ने दिया बच्चे को जन्म, कहा अपना जेंडर बच्चा खुद तय करेगा

image source : social media

Kerala Trans Couple Baby: केरल के कोझिकोड में एक ट्रांसजेंडर दंपति (Kerala Trans Couple) ने हाल ही में गर्भवती होने की घोषणा की थी। अब उनके यहां एक बच्चे ने जन्म दिया है। जानकारी के अनुसार, जाहद नाम के ट्रांसजेंडर (Transgender) ने बुधवार को एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे का जन्म दिया है। देश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है।हालांकि उन्होंने लैंगिक पहचान साझा (Kerala Trans Couple Baby) नहीं की है.

देश में पहली बार हुआ ऐसा!

माना जा रहा है कि ट्रांसजेंडर कपल (Kerala Trans Couple Baby) के माता-पिता बनने का देश में यह पहला मामला है. इसलिए यह चर्चा में बना हुआ है. ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने मीडिया को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में आज 9:30 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्चे का जन्म हुआ है. पावल ने कहा कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और हम लोग उस बच्चे को पाकर बहुत खुश हैं. पावल ने पार्टनर जहाद के 8 महीने की प्रेग्नेंट होने की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. यह कपल बीते 3 सालों से एक साथ रह रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कपल को फोन कर के बधाई दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगली बार जब कोझिकोड आएंगी तो उनसे जरूर मिलेंगी. एक बयान में जॉर्ज के ऑफिस की ओर से कहा गया है कि मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की है. बच्चे और जहाद दोनों की उपचार निशुल्क किए जाने के निर्देश दिए हैं और उनकी ठीक से देख रेख करने को कहा है.

ऐसे दिया बच्चे को जन्म 

सर्जरी के जरिये कपल ने जेंडर चेंज किया था. जन्म से पुरुष जिया ने औरत बनने का फैसला किया था और जन्म से औरत जहाद ने पुरुष बनने का मन बना लिया था.जहाद की डिलीवरी के लिए डॉक्टरों के एक विशेष पैनल ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद जच्चा और बच्चा को अलग-अलग कमरे दिए गए हैं. वहीं, पावल ने भी मंत्री के बयान पर खुशी जाहिर की है. इस बीच ट्रांसजेंडर समुदाय ने बच्चे के स्वागत को लेकर खुशी जताई है.

 ये भी पढ़ें : खेतों में ट्रैक्टर चलाते दिखे MS Dhoni, Video शेयर कर बोले – कुछ नया सीखकर बहुत अच्छा लगा

Related posts

Corona महाविस्फोट: एक दिन में 58,097 नये केस से हिला देश, 534 संक्रमितों ने तोड़ा दम

Pramod Kumar

Jharkhand Sthaniya Niti: CM हेमंत सोरेन ने चल दिया सियासी दांव, मास्टर स्ट्रोक से क्या विपक्ष हो जाएगा चारों खाने चित?

Manoj Singh

Jharkhand: द्रौपदी मुर्मू को समर्थन को लेकर झामुमो अब भी असमंजस में, हेमंत दिल्ली में नेताओं से मिलकर करेंगे निर्णय

Pramod Kumar