न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
कोलकाता देश का पहले शहर है जहां पहली मेट्रो दौड़ी। कोलकाता फिर देश से पहला शहर बनने जा रहा जहां पानी के अन्दर (हुगली के नीचे से) मेट्रो दौड़ने लगेगी। लेकिन आज एक नया इतिहास केरल ने रचा है, जहां पानी पर मेट्रो दौड़नी शुरू हो गयी है। 8 नॉटिकल माइल की रफ्तार से दौड़ने वाली यह भारत ही नहीं, एशिया की पहली वॉटर मेट्रो है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोच्चि को यह बड़ी और ऐतिहासिक सौगात दी है।
First Vande Bharat Express of Kerala, water metro in Kochi and other initiatives launched today will further the state’s development journey. pic.twitter.com/9mrLOSG1Wy
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2023
वाटर मेट्रो के लिए की गयी है खास व्यवस्था
केरल एक लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। आज यह योजना धरातल (पानी) पर उतर गयी। कोच्चि की यह वाटर मेट्रो अभी शुरुआती स्टेज में इस प्रोजेक्ट में है। कोच्ची की वाटर मेट्रो की 23 बोट्स और 14 टर्मिनल से शुरुआत की गयी है। 14 में भी 4 टर्मिनल तो बनकर तैयार भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि जब पूरी तरीके से ये टर्मिनल बनकर रेडी होगा तो इसमें 78 वॉटर मेट्रो और 38 टर्मिनल शामिल हो जाएंगे। आने वाले वाले दिनों में 76 किमी एरिया यह प्रोजेक्ट कवर करेगा। इतना ही नहीं वाटर मेट्रो का परिचालन 16 रूट्स होगा।
कितना होगा वाटर मेट्रो का किराया
8 इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नावों के साथ वाटर मेट्रो की शुरुआत हुई है। पहली मेट्रो केरल हाईकोर्ट से वाईपिन तक चली। इसका दूसरा रुट वायटिला और कक्कनाड तक प्रस्तावित है। किराये की बात करें तो इसका न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये तय किया गया है। आम मेट्रो की तरह ही वाटर मेट्रो में साप्ताहिक और मासिक पास की भी सुविधा दी गई है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी बिल्डर अमित सरावगी को हाईकोर्ट से राहत, अग्रिम जमानत मंजूर