Parliament News: सदन में उठी मांग के बाद केन्द्र सरकार केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश के सांसदों के कोटे को खत्म करने पर विचार कर सकती है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सदन में यह मुद्दा उठाया था। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर इस पर विचार करने का निर्देश दिया है।
बता दें, देश के सभी जिलों में केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं, इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए 10 प्रतिशत सीटें सांसदों के कोटे से आरक्षित होती हैं। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सदन में सवाल उठाया कि सांसदों के लिए 10 सीटों का कोटा पर्याप्त नहीं है। इसलिए या तो सीटों का कोटा बढ़ाया जाये या फिर इसे समाप्त कर दिया जाये।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोटा खत्म करने के पक्ष में
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केन्द्रीय विद्यालयों में सांसदों के आरक्षण कोटे को खत्म करने के पक्षधर हैं। उनकी दलील है कि हम जनप्रतिनिधि हैं। ऐसे में अगर हम कुछ लोगों के लिए विशेष सिफारिशें करते हैं तो यह गलत होगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर सदन सांसदों का कोटा खत्म करने पर एकमत है तो सरकार उस दिशा में कदम बढ़ा सकती है।
यह भी पढ़ें: Punjab: हरभजन सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक जायेंगे राज्यसभा, आप ने लगायी मुहर, 31 को मतदान
Parliament News