केजरीवाल 17 फरवरी को ईडी कार्यालय में हाजिर हों! राउज एवेन्यू स्थित कोर्ट ने दिया आदेश

Kejriwal should appear in ED office on 17th February! Court ordered liquor policy

दिल्ली सरकार की उत्पाद नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के 5 समन पर हाजिर नहीं होने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए हाजिर होने का आदेश दिया है। बता दें कि कोर्ट ने ईडी के सामने पेश न होने के मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अर्जी पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित कर लिया था। बुधवार को शाम 4 बजे कोर्ट इस पर अपना अहम फैसला सुनाया है। बता दें कि ईडी ने अब तक अरविंद केजरीवाल को पेश होने के 5 नोटिस दिए थे, लेकिन दिल्ली के सीएम जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं। इसके बाद ईडी ने कोर्ट का रुख किया था।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल कभी अपनी व्यस्तता तो कभी ईडी पर आरोप लगाकर कि  जांच एजेंसी राजनीतिक कारणों से उनको परेशान कर रही है, पेशी से बचते रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने ईडी पर आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी ने पूछताछ के वीडियो से ऑडियो हटा दिया है। ईडी ने इस आरोप का खंडन कर ये भी कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई कर सकती है।

दिल्ली के उत्पाद मामले में हुए घोटाले में आप के कई मंत्री और एक सांसद जेल की सलाखों के पीछे हैं। बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस को लेकर ईडी का आरोप है कि यहां करीब 100 करोड़ का घोटाला हुआ है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक