Jharkhand: केदार हाजरा और उमाकांत रजक ने NDA को दिया झटका, JMM नया ठिकाना

झारखंड में शुक्रवार से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, वहीं पार्टियों में दल बदलने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। वर्तमान विधायक केदार हाजरा और उमाकांत रजक एनडीए को झटका देते हुए इंडी गठबंधन के पाले में जा पहुंचे हैं। केदार हाजरा जो वर्तमान में जमुआ से भाजपा के विधायक है, उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ दिया है। अब झामुमो उनका नया ठिकाना है। वहीं आजसू से त्यागपत्र देने के बाद उमाकांत रजक झामुमो के पाले में पहुंचे हैं। आजसू से इस्तीफा देकर वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे । मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उन्होंने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री रहे उमाकांत रजक ने आजसू पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पत्र के जरिये केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो को अपना इस्तीफा सौंपा है। जिसमें पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए कहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए सभी पदों से मुक्त किया जाए।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: धनबाद में कोयले के अवैध व्यापार में वसूली मामला: हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, अब सीबीआई नहीं कर सकेगी पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर