बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने मंगलवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में कुक्के श्री सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की और सर्प संस्कार पूजा में भाग लिया. वह हवाई अड्डे से सीधे सुब्रह्मण्य पहुंची. मंगलवार को वह कुक्के सुब्रह्मण्य में रूकीं और काल सर्प संस्कार पूजा में शामिल हुई. उन्होंने मास्क और दुपट्टा पहनकर पूजा में भाग लिया. एक्ट्रेस की टीम ने मीडिया को फोटो वीडियो बनाने की परमिशन नहीं दी. वहीं महिला पुलिस अधिकारियों की सुरक्षा में कैटरीना को मीडिया को नजरअंदाज करते हुए देखा गया. इस बीच, कैटरीना की टीम ने जर्नलिस्ट के फोन छीनने की भी कोशिश की.
सर्प संस्कार पूजा में दो दिन लगे
कैटरीना (Katrina Kaif)ने कर्नाटक के पवित्र स्थल कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और अनुष्ठान में भाग लिया. कैटरीना को सर्प संस्कार पूजा में दो दिन लगेंगे इसलिए वह मंदिर के वीआईपी गेस्ट हाउस में रुकेंगी. कल मंगलावर को पूजा की शुरुआत हो चुकी है और यह पूजा आज बुधवार दोपहर 2 बजे तक पूरी होने की उम्मीद है.
क्या है सर्प संस्कार पूजा
ऐसा माना जाता है कि सर्प दोष वाले लोगों द्वारा सर्प संस्कार किया जाता है. इस मंदिर में सर्प दोष से छुटकारा पाने के लिए भक्तों द्वारा की जाने वाली पूजा में से एक है सर्प संस्कार की पूजा होती है. सर्प संस्कार सेवा वाले भक्तों को दो दिनों तक रहने की आवश्यकता होती है. सेवा केवल दिन में होती है और शाम को कोई विशेष पूजा नहीं होती है.
महाकुंभ में भी लगाई डुबकी
कैटरीना (Katrina Kaif) 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज भी गईं और महाकुंभ मेले में हिस्सा लिया. सुपरस्टार ने त्रिवेणी संगम में आयोजित पवित्र अनुष्ठान में भाग लेते हुए पवित्र डुबकी लगाई. उस दिन उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ‘दो हिट में मार डालूंगी’: छोटी बच्ची ने AK-47 लेकर पीएम मोदी को दी धमकी- VIDEO वायरल