समाचार प्लस
Breaking फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर बिहार

Katihar Murder News: कटिहार में 40 वर्ष के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा- भूमि विवाद में घटना को दिया गया अंजाम

Katihar Murder News

Katihar Murder News: कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक पर अज्ञात अपराधियों ने 40 वर्षीय व्यक्ति की सर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के पीछे का वजह भूमि विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी शशि शंकर कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पुलिस के द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. साथ ही घटना स्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ भी किया.

उधर परिजनों के द्वारा गोली लगे व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों के द्वारा गोली लगे व्यक्ति की जांच की गई और उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक राजेश यादव नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार के निवासी हैं. मृतक पटेल चौक से  पूजा की सामग्री खरीद कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर उनके सर के पीछे गोली मार दी. घटना के बारे में सदर एसडीपीओ शशि शंकर कुमार ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर उनकी हत्या हुई है. फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और इसके पीछे का वजह का भी खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाने के लिए पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

Katihar Murder News