Katihar Fire: बिहार के कटिहार के अमदाबाद प्रखंड के झब्बू टोला में शॉट सर्किट से लगी आग ने लगभग 50 आशियाने को खाख में मिला दिया. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि लोगों के कपड़े, नगद रुपये, राशन सब कुछ जलकर खाख हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से ही आग पर काबू पाया गया.
लोगों मे आक्रोश इस बात की थी कि दमकल तो पहुची लेकिन वो खराब रहने के कारण कुछ नही कर पाई, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस आगलगी में ज़मीन खरीदने के लिए लाखों नगद रुपये जलकर खाक हो गए, लोग प्रसाशन से मदद की आस लगाए बैठे है. फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है और स्थानीय प्रसाशन लोगों को सरकारी राहत मुहैय्या करवाने का आश्वासन दे रहे है.
इसे भी पढ़ें: प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले कृपया ध्यान दें, 1 जुलाई से पहले बंद कर दें उपयोग, वरना…
Katihar Fire