Karnataka New CM Siddaramaiah: कर्नाटक के सीएम को लेकर दिल्ली में पिछले चार दिन से मंथन जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर पर ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं. लेकिन कर्नाटक का सीएम कौन होगा, इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. उधर, सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहे सिद्धारमैया राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इसके बाद दूसरे दावेदार डीके शिवकुमार 12 बजे राहुल से मुलाकात करेंगे. उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. कर्नाटक में जीत हासिल करने वाले कुछ कांग्रेसी विधायक मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
दिल्ली में बैठकों का दौर जारी
दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. उधर, कर्नाटक में जीत हासिल करने वाले कुछ कांग्रेसी विधायक मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान के बीच भाजपा विधायक के सुधाकर ने बुधवार को परोक्ष रूप से कहा कि सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायकों को भाजपा में जाने के लिए भड़काने का काम किया है. आपको बता दें कि के सुधाकर ने विधायक रहते हुए इस्तीफा दे दिया था और 17 अन्य लोगों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे.
सुधाकर ने दावा किया कि सिद्धारमैया विधायकों को 2019 के लोकसभा चुनाव तक इंतजार करने के लिए कहा करते थे. उनसे कहते थे कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को लोकसभा चुनाव के बाद एक दिन भी नहीं चलने देंगे.
ये भी पढ़ें – झारखंड के एक और IAS अधिकारी गए जेल, जानें क्या है पूरा मामला
Karnataka New CM Siddaramaiah