समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Karnataka Elections: शिवकुमार को सीएम पद नहीं मिलने से नाराज सांसद भाई ने बोल दिया- देखेंगे आगे क्या करना है

Karnataka Elections

Karnataka Elections: 13 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद चला आ रहा कर्नाटक का ड्रामा क्या वाकई समाप्त हो गया है। या इस नाटक में अभी भी कुछ किरदारों की भूमिका बाकी है। तगड़ी नाराजगी और लम्बी मान-मनौव्वल के बाद डीके शिवकुमार सीएम नहीं बनने पर तो मान गये हैं। वह पूरी तरह संतुष्ट हैं या नहीं या उनके दिल में अभी भी कोई मलाल है इसका पता तो बाद में ही पता चल सकता है, लेकिन उनके भाई और कांग्रेस से ही सांसद डीके सुरेश कांग्रेस आलाकमान के फैसले से नाराज हो गये हैं। डीके सुरेश ने मीडिया से बात करके भी अपनी नाराजगी जतायी है।

मीडिया से उन्होंने कहा कि वह फैसले से खुश नहीं हैं, लेकिन हम कर्नाटक और वहां के लोगों के हित चाहते हैं। फिलहाल हमें जनता से किये गये वादों को पूरा करना है। इसी वजह से शिवकुमार ने कांग्रेस आलाकमान का फैसला मान लिया है। लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि आगे क्या करना है। उधर भाजपा ने डीके सुरेश के इस बयान को लेकर चुटकी ली है। भाजपा ने कहा कि कर्नाटक में भविष्य में राजस्थान जैसे हालात बनने वाले हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Jharkhand: नमाज कक्ष पर जांच रिपोर्ट तैयार कर रही 7 विधायकों की समिति, विधानसभा का HC को जवाब

Karnataka Elections

Related posts

Punjab में झाड़ू फेरने वाली आप  कब साफ करेगी अपनी ‘गंदगी’, पार्टी के चार मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले

Pramod Kumar

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, सरकारी स्कूलों में अब हर तीसरे शनिवार को रहेगी छुट्टी

Sumeet Roy

माइक्रो SUV Tata Punch लॉन्च, सेफ्टी में फाइव स्टार रेटिंग, चुकानी होगी बस इतनी कीमत

Manoj Singh