समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राजनीति

Karnataka Election की बिछी बिसात, BJP ने सुपर स्टार किच्चा सुदीप का चला दांव

Karnataka Elections set, BJP bets on superstar Kiccha Sudeep

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

कर्नाटक में चुनावों के ऐलान के बाद चुनावी बिसात बिछ चुकी है और सभी पार्टियों के दांव-पेंच भी शुरू हो गये हैं। सत्ता पार्टी भाजपा ने इस समय एक बड़ा दांव चला है। बुधवार को मशहूर कन्नड़ एक्टर सुदीप संजीव को चुनाव प्रचार मैदान में उतारने का बीजेपी ने ऐलान किया है। सुदीप ने भी इस अपनी स्वीकृति देते हुए कहा है कि वह आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। सुदीप संजीव को किच्चा सुदीप के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि वह केवल प्रचार करेंगे तथा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सीएम बोम्मई से सुदीप के रिश्ते हैं खास

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किच्चा सुदीप के कर्नाटक चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया गया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुदीप ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अपने नजदीकी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ गहरा व्यक्तिगत सम्बंध है। इस रिश्ते और सीएम के प्रति सम्मान के चलते बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे। सुदीप ने यह माना कि मुख्यमंत्री बोम्मई ने कई बार उनकी सहायता की है। इसलिए मैं मानता हूं कि भाजपा के लिए प्रचार कर मैं अपना आभार जता रहा हूं। मैं सिर्फ चुनाव प्रचार करूंगा, मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, यह बात मैं सीएम को बता चुका हूं। क्योंकि राजनीति में प्रवेश करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम बोम्मई ने भी सुदीप को अपना सच्चा मित्र कहा।

यह भी पढ़ें: नेताओं के लिए नहीं बन सकता अलग कानून, सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष को दिया झटका, जांच एजेंसियों की दुरुपयोग याचिका खारिज

Related posts

Corona: इटली से आई Flight में फूटा Corona बम, 170 में से 125 पैसेंजर निकले पॉजिटिव

Manoj Singh

Palamu’s Satbahni Railway Station: यहां जान जोखिम में डालकर ट्रेन के नीचे से गुजर रहे हैं रेल यात्री

Manoj Singh

Hayabusa नहीं, ये है Suzuki की नई 125 सीसी मोटरसाइकिल, भारत आकर मचाएगी धमाल

Manoj Singh