Karnataka Elections : भाजपा के लिए श्री राम का नाम सिर्फ राजनीतिक न होकर भावनात्मक भी है जो जनता को भाजपा के पक्ष में वोट करने को प्रेरित करती है, लेकिन कर्नाटक में इसके ठीक उलट हो रहा है, जहां विधानसभा चुनाव के पहले श्रीराम के बजाय बजरंगबली भाजपा के लिए तारणहार बनते नजर आ रहे हैं। (Hanumanji in Karnataka Elections) चूंकि कर्नाटक को हनुमान जी की भूमि माना जाता है। इसलिए भाजपा ने कांग्रेस के इस चूक को अपना सियासी हथियार बनाने में तनिक भी देरी नहीं की। भाजपा अब कांग्रेस को हनुमान और हिन्दू विरोधी बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। दरअसल भाजपा ने बजरंग दल को कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणापत्र में बैन करने की घोषणा को बजरंगबली की पूजा पर बैन करने से जोड़ दिया। भाजपा अब इसे बजरंगबली का अपमान बता रही है।
‘बजरंग बली की जय’ का पीएम ने लगाया नारा
PM मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस को पहले राम से दिक्कत थी, उसे अब बजरंग बली से भी दिक्कत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दक्षिण कन्नड़ के मुदबिदरी में जनसभा को अपने संबोधन की शुरुआत ‘बजरंग बली की जय’ के नारे से की है।
“पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब…”
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। जिसके बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले भगवान राम को बंद किया, अब हनुमान की पूजा करने वालों को भी बंद करना चाहती है। मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में निशाना साधा और कहा कि ये दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हनुमानजी को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है. पहले श्री राम को ताले में बंद किया था।
घोषणा पत्र में भगवान हनुमान को बंद करने का फैसला किया-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा करने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे हनुमान की पूजा करने वालों को बंद करने की पार्टी की कोशिश करार दिया। उन्होंने यह आरोप विजयनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लगाए। यहां उन्होंने कहा, ‘मैं हनुमान की भूमि पर आया हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे हनुमान की भूमि पर मत्था टेकने का अवसर मिला, लेकिन दुर्भाग्य देखिए कि जब मैं यहां अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहा हूं तभी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भगवान हनुमान को बंद करने का फैसला किया है।
कांग्रेस को जय बजरंगबली कहने वालों से दिक्कत- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले उन्होंने (कांग्रेस) भगवान राम को बंद किया और अब उन्होंने ‘जय बजरंग बली’ का नारा लगाने वालों को बंद करने की कसम खाई है। यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को भगवान राम से दिक्कत थी और अब उसे ‘जय बजरंगबली’ कहने वालों से दिक्कत है। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि भाजपा कर्नाटक को नंबर एक राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। हनुमान जी के चरणों में शीश नवाकर मैं इस व्रत की सिद्धि की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे संकल्प लेते हुए कहा कि भाजपा किसी को भी कर्नाटक के सम्मान और संस्कृति को नुकसान नहीं पहुंचने देगी।
दुस्साहसी और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का कांग्रेस का वादा पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को ‘बचाने’ का प्रयास है. पात्रा ने कर्नाटक चुनाव (Karnataka Elections) के मद्देनजर कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, यह दुस्साहसी और तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्ठा है। यह कांग्रेस का भगवान हनुमान का अपमान कर पीएफआई को बचाने का प्रयास है।
कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री और बीजेपी पर किया पलटवार
उधर कांग्रेस ने भी प्रधानमंत्री और बीजेपी पर पलटवार किया। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बजरंग दल की तुलना बजरंग बली से करके भगवान हनुमान के भक्तों की आस्था का अपमान किया है।
ये भी पढ़ें: Modi Surname: राहुल गांधी को मानहानि केस में HC से भी राहत नहीं, गर्मी की छुट्टी के बाद कोर्ट सुनायेगा फैसला