रांची (Ranchi): कांटाटोली फ्लाईओवर (Kantatoli Flyover) निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में क्रेन (crane)पलटने से इंजीनियर की मौत (Engineer died) हो गयी. मृतक सिविल इंजीनियर चूड़ामणि कुमार (Engineer Chudamani Kumar) बरियातू रांची के रहने वाले थे.क्रेन पलटने से मौत का कारण बताया जा रहा है. यह घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि सिविल इंजीनियर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक के पार्थिव शरीर को रिम्स भेज दिया गया है. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है .
ये भी पढ़ें : झारखंड सरकार भी सहियाओं को मानदेय देने पर कर रही विचार- बन्ना गुप्ता