Dhaakad Trailer: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में कंगना एजेंट अग्नि के रूप में नजर आईं. कुछ मिनट के ट्रेलर में कंगना बंदूक को खिलौने की तरह इस्तेमाल करके सबपर गोलियां बरसा रही हैं और जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दे रही हैं.
इन लोगों के लिए खतरा बनेगी एजेंट अग्नि
फिल्म में, कंगना ने एजेंट अग्नि की भूमिका निभाई है, जो बाल तस्करी और महिलाओं के शोषण के दोहरे खतरे का सामना करती है. फिल्म के स्टंट एक अंतर्राष्ट्रीय टीम द्वारा डिजाइन किए गए हैं और कई हॉलीवुड एक्शन फिल्मों में काम कर चुके पुरस्कार विजेता जापानी छायाकार टेटसुओ नागाटा ने कैमरावर्क किया है.
एक्शन-थ्रिलर फिल्म
धाकड़ फिल्म कंगना रनौत की एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन रजनीश घई ने किया है. जबकि फिल्म को दीपक मुकुट और सोहेल मकलाई द्वारा सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट, मकलाई प्रोडक्शन और Asylum फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
ये भी पढ़ें : Vodafone Idea का जोरदार झटका! अब यूजर्स को नहीं मिलेगी यह सुविधा, बोले- प्लीज नहीं…