सोमवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में जहां एक ओर Champai Soren की सरकार को विश्वास मत मिला तो वहीँ दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व सीएम Hemant Soren भी Floor Test में विधानसभा में उपस्थित रहे. हेमंत ने आज ED, केंद्र की मोदी सरकार और ख़ास तौर मर BJP पर जमकर तंज कसा. विधानसभा का आज का सत्र खत्म होने के बाद हेमंत सोरेन ED की गाड़ी में बैठकर वापस ED कार्यालय चले गए. जिसके थोड़ी देर बाद ही हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक पोस्ट आये जिसमें उनकी पत्नी Kalpana Soren ने पोस्ट करते हुए लिखा की जबतक हेमंत सोरेन हमारे बीच वापस नहीं आ जाते तबतक उनका social media अकाउंट मैं चलाऊंगी.
इसे भी पढें: Jharkhand: मैं गर्व से कहता हूं मैं हेमंत सोरेन पार्ट 2 हूं और हेमंत सोरेन के साथ हुई नाइंसाफी – चम्पाई सोरेन