कल्पना सोरेन ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना, कहा- आप लोगों की तानाशाही के कारण मुझे राजनीति में आना पड़ा

Kalpana Soren vs Babulal Marandi

Kalpana Soren vs Babulal Marandi : विधानसभा चुनाव के दिन पास आते ही पक्ष विपक्ष के बीच जोरों की टक्कर जारी है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाबूलाल मरांडी और कल्पना सोरेन के बीच ‘X’ पर जोरदार वॉर देखने को मिल रहा है. बाबूलाल मरांडी ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर कहा है की- झारखंड की माताओं बहनों के बीच गोगो दीदी योजना की स्वीकार्यता देखकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी बौखलाहट में हैं. हेमंत गोगो दीदी योजना का दुष्प्रचार कर रहे हैं और सरकारी अधिकारियों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन भाजपा कार्यकर्ता हेमंत की गीदड़भभकी से डरने वाले नहीं हैं. पिछले 5 सालों में जनता के साथ झूठा वादा करने वाले हेमंत को झारखंड की जनता करारा जवाब देगी.

इस पोस्ट का कल्पना सोरेन ने भी करारा जवाब देते हुए अपने ‘X’ पर बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है की- मेरा नाम कल्पना मुर्मू सोरेन है आदरणीय बाबूलाल जी! मैं हेमन्त जी की पत्नी होने के साथ गांडेय की महान जनता का प्रतिनिधित्व भी करती हूँ. इससे पहले मैं एक शिक्षिका थी, जिसे राजनीति में नहीं आना था – पर आप लोगों की तानाशाही के कारण मजबूरी में आना पड़ा. पर यह शर्म की बात है कि एक तरफ़ पूरा देश नवरात्रि में नारी शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की उपासना कर रहा है और दूसरी ओर आप एक नारी को अपमानित करते हुए ओछी टिप्पणियां कर रहे हैं. माता रानी से आपकी सोच, सद्बुद्धि एवं विचारधारा सुधारने की प्रार्थना करती हूँ.

ये भी पढ़ें: केंद्र से बकाया 1.36 लाख करोड़ मांगने के लिए आवाज उठाइए, सीएम हेमंत ने मांगा जनता से साथ

Kalpana Soren vs Babulal Marandi