झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की योजना ‘मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना’ के लिए 23 सितंबर से पूरे राज्य में यात्रा शुरू हो चुकी है. इस यात्रा का नेतृत्व कल्पना सोरेन (Kalpna Soren) कर रही हैं. इसी क्रम में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने पलामू प्रमंडल में मंईयां सम्मान यात्रा की दूसरे दिन की शरुआत डाल्टनगंज स्थित मां गढ़ देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर की. यहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने राज्य की माताओं-बहनों समेत सभी लोगों की खुशहाली की कामना की.
बता दें कि गढ़वा जिला मुख्यालय के बीच शहर में स्थित मां गढ़देवी मंदिर की ख्याति न सिर्फ झारखंड, बल्कि आसपास के राज्यों में भी विख्यात है. मां गढ़देवी मंदिर का इतिहास करीब 200 साल पुराना है. यहां विराजमान शक्ति स्वरूपा माता को गढ़वा ‘गढ़’ की देवी और यहां आसपास की आबादी की ‘कुलदेवी’ के रूप में पूजा जाता है.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें :मंईयां सम्मान पर भारी पड़ेगी गोगो दीदी योजना! विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का नया दांव