Kalpana Soren Nomination: गांडेय विधानसभा से कल्पना सोरेन ने किया नामांकन. कल्पना सोरेन ने नामांकन के बाद- कहा की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो उम्मीदवार के तौर पर आज नामांकन पत्र दाखिल किया. गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी काआशीर्वाद तथा हेमन्त सोरेन जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा विश्वास है.
ये भी पढ़ें: 125 की रफ्तार से ओडिशा से टकराने वाला है Dana, 300 ट्रेनें रद्द और 10 लाख लोग किये गये शिफ्ट
Kalpana Soren Nomination