Kalpana Soren Birthday: अपने जन्मदिन पर Hemant से मिलने पहुंची पत्नी Kalpana Soren, Social Media पर किया इमोशनल पोस्ट

kalpana soren birthday, kalpana soren hemant soren, hemant soren kalpana soren, hemant soren arrest, kalpana soren social media

Kalpana Soren Birthday: झारखंड के पूर्व सीएम Hemant Soren की पत्नी Kalpana Soren का आज जन्मदिन है और आज उन्होंने अपने पति हेमंत सोरेन से मुलाकात की, जहां हेमंत ने उन्हें गुलदस्ता दिया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कल्पना से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा की पिछले 18 सालों में पहली बार हुआ है की अपने जन्मदिन पर अपने पति के साथ नहीं है. साथ ही कल्पना ने अपने पोस्ट में केंद्र सरकार को भी कोसा है और कहा की भले ही ‘केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमन्त जी को अपनी जनता से दूर हुए 1 महीने से अधिक हो गए हैं, मगर वह वहां भी पल-पल झारखण्ड और झारखण्डियों के बारे में ही सोचते हैं। भाजपा को लगता है कि एक झारखण्डी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है। हेमन्त जी का संघर्ष, हेमन्त जी का आत्मविश्वास, हेमन्त जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारखण्ड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है’

hemant soren kalpana soren, kalpana soren birthday

इसे भी पढें: Bettiah News: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा, बेकाबू ट्रक ने 7 लोगों को रौंदा, घर के दरवाजे पर बैठा था पूरा परिवार