Kailash Mansarovar Yatra: भारत और चीन के रिश्तों में गर्माहट लाने के बाद, विदेश मंत्रालय ने ऐलान किया है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 की गर्मियों में फिर से शुरू होगी. यह यात्रा, जो पिछले पांच सालों से कोविड और अन्य कारणों से स्थगित थी, अब एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री के चीन दौरे के दौरान, भारत और चीन के बीच इस ऐतिहासिक निर्णय पर सहमति बनी.
कैलाश मानसरोवर यात्रा, जो तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील की ओर जाती है, को 2020 में कोविड के कारण स्थगित किया गया था. इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई थी, लेकिन अब विदेश सचिव विक्रम मिस्री के दौरे के बाद इस यात्रा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया गया है.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि यात्रा की प्रक्रिया के तौर-तरीकों पर चर्चा जल्द की जाएगी, और इसे फिर से शुरू करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.