क्या के.चु.आ. के नियमों का सही से हो रहा पालन, सीएम हेमंत ने सभी डीसी को दिया निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म से राज्य के सभी उपायुक्त को निर्देश जारी किया है। हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को जारी किये निर्देश में कहा कि क्या राज्य में चुनाव आयोग के चुनाव सम्बंधी नियमों का पालन हो रहा है।

हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा-

सभी उपायुक्त संज्ञान लें एवं सुनिश्चित करें कि .@ECISVEEP  के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।

झारखंड में किसी को के.चु.आ के नियमों को तोड़ने की आज़ादी नहीं है।

सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ेः