New Chief Justice of the Jharkhand : राजभवन परिसर में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चीफ जस्टिस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन की सेवानिवृत्ति के बाद संजय कुमार मिश्र को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
झारखंड के नवनियुक्त चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा (Chief Justice Sanjay Kumar Mishra) को सोमवार को राजभवन के बिरसा मंडप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही वे झारखंड के 14वें चीफ जस्टिस बन गए. इससे पूर्व मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू द्वारा जस्टिस संजय कुमार मिश्रा को झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति संबंधी वारंट को हिंदी और अंग्रेजी अंग्रेजी में पढ़कर सुनाया. मौके पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी जज, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, महाधिवक्ता राजीव रंजन, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं महुआ माजी समेत कई अधिवक्ता एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : META ने भी किया प्रीमियम वेरिफिकेशन का ऐलान, फेसबुक पर अब सबको मिलेगा ब्लू टिक