Jharkhand: टेंडर घोटाला में आलमगीर आलम को राहत नहीं, नौ लोगों समेत न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ी

Judicial custody period of nine persons including Alamgir extended in tender scam

टेंडर कमीशन घोटाला मामले में भले ही मंत्री आलमगीर आलम ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन उनकी मुसीबतें कम नहीं हो रही है। आज न्यायिक हिरासत समाप्त होने के साथ टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम समेत 9 लोगों की न्यायिक हिरासत अवधि पीएमएलए कोर्ट से  14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। न्यायिक हिरासत अवधि खत्म होने के बाद मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम समेत सभी आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएमएलए की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। बता दें, टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: एक बार फिर छा गयी मोदी और मेलोनी की सेल्फी, 4 सेकेंड की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल