Judge Uttam Anand murder case: झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले (Judge Uttam Anand murder case) में एस चंद्रशेखर और जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ में सुनवाई हुई. जिसमें सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि दोषियों के व्हाट्सएप चैट से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. जिससे यह पता चलता है कि इस हत्याकांड मामले में किसी भी व्यक्ति की भूमिका है. मामले में सुनवाई करते हुए अदालतों की सुरक्षा के लिए उठाए गए सभी कदमों की हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से विस्तृत जानकारी मांगी है.
2021 में हुई थी जज उत्तम आनंद की मौत
बता दें कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत 28 जुलाई, 2021 को हो गई थी. जज उत्तम आनंद जब मार्निंग वाॅक कर रहे थे, उसी समय एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. सरकार ने इसकी सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने जांच के बाद दो आरोपित राहुल वर्मा और लखन वर्मा के खिलाफ हत्या के मामले का आरोप पत्र दाखिल किया. निचली अदालत ने दोनों को हत्या का दोषी पाते हुए आजीवन की सजा सुनाई है. मामले में सर्वोच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) और झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका में बदलाव करते हुए सुनवाई की. फिलहाल मामले में सीबीआई की जांच चल रही है और इसका मॉनिटरिंग हाईकोर्ट द्वारा लगातार किया जा रहा है.
न्यूज़ डेस्क, समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू बने नए चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन चौधरी चयन प्रक्रिया से जताई असहमति