सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) गुरुवार को अपने घर पर सीढ़ियों से गिर गए हैं। उनकी कोहनी टूट गई है और पसलियों में चोट आई है। इसके अलावा सिंगर के सिर और माथे पर भी चोट लग गई है। सिंगर (Jubin Nautiyal) को मुंबई के अस्पताल (Hospital) में भर्ती (admit)कराया गया है। इस हादसे के बाद उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा। बता दें कि डॉक्टर ने उनको अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और गीत लेखक हैं जुबिन
जुबिन नौटियाल एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और गीत लेखक हैं। उन्हें फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘जिंदगी कुछ तो बता’ से नई पहचान मिली। उन्होंने फिल्म “सोनाली केबल” का गाना “एक मुलाकात” भी गाया था । वर्तमान समय में उनके द्वारा गाया गया गाना “बेवफा तेरा मासूम चेहरा” बहुत हिट हो गया है। हाल ही में जुबिन नौटियाल का गाना तू सामने आए रिलीज हुआ था। इस गाने को सिंगर ने योहानी के साथ गाया था। बता दें कि गुरुवार को नौटियाल और योहानी को एकसाथ गाने के लॉन्च पर देखा गया था। इसके बाद ही उन्हें चोट आई है। सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने गानों के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। उनके गाने फैंस को खूब पसंद आते हैं। फैंस सिंगर के जल्द ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें :स्विमिंग पूल में Sophie Choudry ने बरपाया कहर, दिखायीं ऐसी बेबाक अदाएं