JTET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जैक ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानिए कैसे करें APPLY- JTET EXAM

jtet,jtet exam date 2024,jtet mains exam date,jtet syllabus,jtet 2024,jtet exam 2024,jtet 2024 exam date,jtet exam strategies,jtet exam nano,jtet august 2024 exam pattern,jtet new syllabus,jtet 2024 exam pattern,jtet exam,jtet sbexam,jtet jharkhand 2024,jtet mains sbexam,sbexam,jtet latest news,jtet 2024 update,jtet latest update,jtet news,jtet exam pattern 2024,jtet mains exam date 2024,jtet mains 6 to 8 exam date,jtet english syllabus, JTET EXAM, jac, jac board, jac jharkhand, jac ranchi

JTET EXAM: करीब 8 साल बाद राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC ने परीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. JAC की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार JTET के लिए 23 जुलाई से 22 अगस्त तक आवेदन जमा किए जाएंगे. आवेदन झारखंड JAC की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. जारी विज्ञप्ति के अनुसार कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होंगी. गौरतलब है कि राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 में आयोजित की गई थी.

ऐसे होगी JTET Exam

JAC की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्राथमिक कक्षा एक से पांच और उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 के लिए दो घंटे 30 मिनट की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60% अंक लाना अनिवार्य होगा, इसी तरह अनुसूचित जाति के लिए 50%, अनुसूचित जनजाति के लिए 50%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 55%, पिछड़ा वर्ग के लिए 55% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 55% तथा दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 50% अंक लाना अनिवार्य होगा.

शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य सरकार द्वारा उल्लेखित 15 भाषाओं में से किसी एक में परीक्षा देना अनिवार्य होगा. जैक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य श्रेणी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए परीक्षा शुल्क 1300 रुपए होगा, जबकि दिव्यांग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 700 रुपए निर्धारित किया गया है.

इसे भी पढें: आज रांची पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र