समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

JSSC Competitive Exams: JSSC ने इन प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापन को किया रद्द, सूचना जारी

JSSC Competitive Exams

JSSC Competitive Exams: झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के आदेश के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कई  प्रतियोगी परीक्षाओं के विज्ञापन को रद्द (cancellation of advertisement of examinations) कर दिया है. इस संबंध में आयोग (JSSC) ने बुधवार को सूचना जारी की.

परीक्षा रद्द करने का आधार 16 दिसंबर 2022 को झारखंड उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेश को बताया है. सूचना के मुताबिक उच्च न्यायालय में रमेश हांसदा एवं अन्य बनाम झारखंड राज्य एवं अन्य की याचिका को कारण बताया गया है.  JSSC के मुताबिक जिन विज्ञापनों को रद्द किया जा रहा है उनका नये सिरे से विज्ञापन जारी किया जायेगा.

संशोधित नियमावली लागू होने के बाद जेएसएससी द्वारा 15 नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरू की थी. इसमें से झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-2021 पूरी हो चुकी है. इस प्रक्रिया के तहत फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) में 63 पदों पर वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गयी है. वहीं, रिम्स नियमावली के तहत ए ग्रेड नर्सों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की अनुशंसा की गयी.

झारखंड हाईकोर्ट से नियोजन नीति रद्द होने के बाद राज्य सरकार नियुक्ति को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी कर रही है। इसमें राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों व 325 आदर्श विद्यालयों में अनुबंध पर स्नातकोत्तर (पीजीटी) व स्तनातक शिक्षक (टीजीटी) की बहाली का जिलों को निर्देश दिया है। इसमें इन्हें 26 हजार से साढ़े 28 हजार तक का एक नियत मानदेय मिलेगा। इसके अलावा राज्य सरकार ठोस नियोजन नीति लाने की भी तैयारी कर रही है। इसे आगामी बजट सत्र में पेश किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें : धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्निकांड पर हाईकोर्ट का स्वतः संज्ञान, कल करेगा सुनवाई

JSSC Competitive Exams

Related posts

BCCI ने महिला खिलाड़ियों को दी बड़ी खुशखबरी! अब से पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर मिलेगी मैच फीस

Pramod Kumar

CM हेमंत सोरेन ने किया अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास, कहा- दूर तलक जाएगी प्रतियोगिता की गूंज

Manoj Singh

Weather Update: झारखंड-बिहार सहित इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ALERT

Sumeet Roy