Jharkhand: जामताड़ा में इरफान अंसारी के नामांकन में बनी पत्रकारों की हाजरी! हुआ हंगामा

जामताड़ा में द्वितीय चरण के नामांकन के दौरान खबर कवरेज करने आए पत्रकारों की हाजरी लगायी गई। मामला जामताड़ा से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के नामांकन के दौरान हुई। जामताड़ा अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडलाधिकारी सह रिटर्निग ऑफिसर अनंत कुमार के कार्यालय में जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी  इरफान अंसारी का नामांकन हो रहा था। नामांकन के कवरेज के लिए जामताड़ा जिले के पत्रकार वहां मौजूद थे। मौके पर मौजूद सहायक निर्वाची पदाधिकारी नूपुर कुमारी ने उपस्थित पत्रकारों से परिचय-पत्र मांगते हुए कैंपस को खाली करने को कहा। इसका कवरेज़ के लिए आए पत्रकारों ने विरोध किया तो गुस्से से तमतमाई मैडम ने सूचना और जन संपर्क विभाग से पत्रकारों की सूची मंगाकर अपने कर्मचारियों से हाजरी लगानी शुरू कर दी। उसका भी पत्रकारों ने विरोध किया और तत्काल इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचित पदाधिकारी आनंद कुमार को दी। उन्होंने तत्काल मीडिया कर्मियों से बात कर इस पर खेद प्रकट किया और कहा कि कार्रवाई की जाएगी।

पूरे मामले को लेकर जामताड़ा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन पत्रकारों को समाचार संकलन से रोक रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन सरकार के दबाव में पत्रकारों को चुनाव कार्यों से दूर रखना चाहता है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: 2nd Test: वाशिंगटन सुन्दर के आगे किवी टीम हुई नतमस्तक 259 रनों पर ढेर