बिहार के सासाराम में बाइक चोर का पीछा करने पर पत्रकार के भाई की गोली मारकर हत्या

rohtas murder news, sasaram murder, rohtas murder

बीती रात लुटोरो ने बाइक स्वामी को पांच गोली मारी जिससे घटना स्थल पर हुई मौत मामला कुदरा थाना क्षेत्र के अवध नगर सकरी के पास से बाइक चोरी कर भाग रहे अपराधियों ने पीछा कर रहे वाहन स्वामी को बाइक चोरों ने शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव के पास गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक स्वास्थ विभाग कैमूर के कर्मी बताए जाते है. जो एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार के भाई है.वही लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद आसानी फरार होने मे कामयाब रहें. घटना बीती रात की है बताया जा रहा है की कैमूर ज़िले के कूदरा थाना स्थित सकरी गांव मे अज्ञात बाइक चोरो द्वारा चित्रांजन सिंह के घर बाइक चोरी कर भाग रहें थे. जिसे देख चित्रांजन सिंह के पुत्र बाइक सवार बाइक चोरो का अपनी कार से पीछा करने लगे. जैसे ही अपराधी रोहतास जिला के सिवसागर के घोर घट के पास पहुंचे तभी इनके द्वारा रोके जाने की कोशिश की गई.तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई.फायरिंग करते भाग निकले बदमाश। मृतक कुदरा थाना के अवध नगर के भानु प्रताप उर्फ बबलू बताए जा रहे हैं।घटना की जानकारी के बाद रोहतास पुलिस अधीक्षक फॉरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने करीब घंटो तक घटनास्थल की जांच की पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बाइक चोरी कर भाग रहे बाइक सवार को वाहन स्वामी द्वारा पीछा किया जा रहा था इसी क्रम में रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट के समीप बाइक लेकर भाग रहे चोरों को कर से टक्कर मार दी गई इसके बाद वाहन स्वामी बाहर निकलकर चोरों को पकड़ने का प्रयास करने लगे इसी क्रम में अपराधियों ने वाहन स्वामी पर गोली चला दी जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई हत्या कर भाग निकले की सूचना देर रात्रि करीब एक से दो बजे की बताई जा रही है।घटना की गहनता से छानबीन की जा रही है

इसे भी पढें: गिरिडीह में कई व्यापारियों के ठिकानों पर IT की रेड, जानिए पूरा मामला