Jharkhand: सड़क दुर्घटना में घायल पत्रकार का होगा मुफ्त इलाज – स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का सख्त निर्देश

पत्रकार रंजीत तिवारी से मिलने असरफी अस्पताल पहुंचे मंत्री

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज धनबाद के असरफी अस्पताल पहुंचे, जहां जामताड़ा के वरिष्ठ पत्रकार रंजीत तिवारी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद भर्ती हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंत्री डॉ. अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल पत्रकार को जामताड़ा से धनबाद रेफर कया और समुचित इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की।

मौके पर पहुंचे डॉ. अंसारी ने कहा, पत्रकार समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। जब वे मुसीबत में होते हैं, तो सबसे पहले हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनकी हर संभव मदद करें। रंजीत जी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए मैंने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी और परिवार को एक भी पैसा नहीं देना होगा।

डॉ. अंसारी की पहल के बाद स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला अस्पताल पहुंचा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि अस्पताल का मालिक मौके पर उपस्थित क्यों नहीं है और मरीज की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

डॉ. अंसारी ने मौके पर यह भी घोषणा की कि स्वास्थ्य विभाग का नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जिसे 14 तारीख के बाद सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के प्रत्येक प्रखंड में बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे मरीजों को इलाज के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न पड़े।

रंजीत तिवारी की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और उनका इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क किया जाएगा। मंत्री डॉ. अंसारी की संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि झारखंड सरकार पत्रकार और आम जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: JSSC CGL के सफल हुए अभ्यर्थियों ने सीएम हेमंत से मुलाकात कर जताया आभार