Muzaffarpur Journalist Murder: बिहार में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस बार अपराधियों ने मुजफ्फरपुर में चाकुओं से गोदकर पत्रकार की हत्या कर दी है. मनियारी थाना इलाके के माड़ीपुर में सड़क किनारे घायल अवस्था में पत्रकार बरामद हुए. अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ा दिया. देर रात शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार मुज़फ्फपुर में देर रात लगभग 10 बजे एक निजी चैनल के पत्रकार की हत्या चाकुओं से गोदकर कर दी गई. मृतक के गर्दन और आसपास कई घाव पाए गए हैं जो क्रूरता को बयां कर रहे हैं.
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक शिवशंकर झा अपने घर वापस आ रहे थे. रास्ते में घर से महज 700 मीटर की दूरी पर अज्ञात अपराधियों ने चाकुओं से गोदकर शिवशंकर झा को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने सूचना मिलने पर जीवित अवस्था मे शिवशंकर झा को अस्पताल के लिये भेजा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मनियारी थाना के ए एस आई जयशंकर राम ने बताया कि गश्ती के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है. घटनास्थल पर पहुँचने पर घायल व्यक्ति की सांस चल रही थी. घायल की पहचान पत्रकार शिवशंकर झा के रूप में हुई. उनके गले में ब्लूटूथ था पर मोबाइल नहीं मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: मां-बहू-बेटा ब्राउन शुगर किंगपिन, 1000 पुड़िया के साथ पांच गिरफ्तार
Muzaffarpur Journalist Murder