‘जोहरा जबीं…,’ सिकंदर के पहले गाने का टीजर आया सामने, सलमान ने रश्मिका के साथ किया धमाल

सलमान खान इस ईद अपने फैंस के लिए साल 2025 की मास एक्शन फिल्म सिकंदर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रहे हैं. सिकंदर से रिलीज पोस्टर और टीजर ने सलमान खान के फैंस की फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है और अब सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं (Zohra Jabin) रिलीज होने के लिए तैयार है. ये एनर्जी से भरपूर डांस नंबर इस ईद पर धूम मचाने को तैयार है. 3 मार्च को दूसरे रमजान में सिकंदर के पहले गाने जोहरा जबीं का टीजर जारी कर दिया गया है.

गाने (Zohra Jabin) में रश्मिका मंदाना ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह सीढ़ियों से नीचे उतरती हैं. सलमान खान भी ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं. पहले वह हाथ जोड़ते हैं फिर सलाम करते हैं.

सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. एआर मुरुगदास ने फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. इसके अलावा फिल्म में शर्मन जोशी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी और सत्यराज भी हैं.

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ के वायरल IIT बाबा गांजा रखने के आरोप में पकड़े गए, जमानत पर छूटे