14-15 अप्रैल को टाना भगत इंडोर स्टेडियम में JMM का 13वां महाधिवेशन, समितियां गठित

image source : social media

13th General Convention of JMM: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन 14 और 15 अप्रैल को टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इसको लेकर समित गठित कर दी गयी है. इसके लिए केंद्रीय अध्यक्ष ने आयोजन सह स्वागत समिति राजनैतिक प्रस्ताव आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति तथा संविधान संशोधन समिति का गठन किया है. समिति के संयोजक केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन होंगे.

बता दें कि समितियां के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि आपसी सहमति बनाकर राजनैतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा प्रस्ताव तथा संविधान संशोधन प्रस्ताव 2 अप्रैल तक केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से अध्यक्ष को लिखित रूप में समर्पित करेंगे.

 

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड -बिहार

 ये भी पढ़ें :  झारखंड के ज्वलंत सवालों को लेकर जन संघर्ष तेज करेगी सीपीआई – डी राजा