21 अप्रैल को होने वाली ‘उलगुलान न्याय महारैली’ को लेकर JMM ने जारी की आयोजन समिति और स्वागत समिति की सूची

JMM, jmm list, jmm candidate list, jmm rally

झारखंड में महागठबंधन सरकार 21 अप्रैल को एक महारैली का आयोजन करने जार रही है जिसका नाम ‘उलगुलान न्याय महारैली’ दिया गया है. जिसमें केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर मोदी सरकार पर हमला किया जायेगा. इसे लेकर JMM ने आयोजन समिति, स्वागत समिति और प्रेस- मिडिया समिति का गठन किया है और सूची जारी की है.