JMM Central Committee Meeting: ‘झामुमो केंद्रीय समिति’ की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 04 जुलाई यानी कल (मंगलवार ) को रांची के सोहराई भवन में होगी. इस (JMM) बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, सभी सांसद, विधायक और मंत्रियों के अलावा केंद्रीय समिति के सभी सदस्य भाग लेंगे. विस्तारित बैठक (JMM) होने की वजह से झारखंड के सभी 24 जिलों के झामुमो (JMM) जिलाध्यक्ष, जिला सचिव भी इसमें शामिल होंगे. झारखंड के अलावा झामुमो के बिहार, प. बंगाल और ओडिशा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल भी शिरकत करेंगे.
बैठक में जिन एजेंडे पर चर्चा होगी उसमें पिछले बैठक के लिए गए फैसले की समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के बाद केंद्रीय समिति (JMM) की उस पर सहमति ली जाएगी. 2021 में केंद्रीय महाधिवेशन के दौरान लिए गए निर्णय के अनुसार सदस्यता अभियान की स्थिति पर चर्चा होगी. केंद्रीय समिति की बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्थिति पर भी विचार विमर्श होगा.
इसके अलावा डुमरी विधानसभा उपचुनाव, यूसीसी, हेमंत सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के आकलन साथ ही पटना बैठक में हुई बात और बेंगलुरू में प्रस्तावित बैठक पर भी चर्चा होगी.इसके अलावा झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में 50 लाख सदस्यता अभियान की समीक्षा, जिला संगठन, झारखंड के अलावा बिहार, प. बंगाल और ओडिशा में पार्टी संगठन की वर्तमान स्थिति और उसे मजबूत करने की नीतियों पर समीक्षा होगी. इसके साथ झारखंड में आगामी दिनों में राज्य में महागठबंधन में झामुमो की भूमिका, उसके स्वरूप पर भी चर्चा होगी.