मुख्यमंत्री आवास में JMM की केंद्रीय समिति की बैठक, सीएम हेमंत ने कहा– हमने हमेशा हक के लिए लड़ाई लड़ी है

Jharkhand News

Jharkhand News: मुख्यमंत्री आवास में JMM पार्टी के केंद्रीय समिति की बैठक की गयी जिसमे झारखण्ड भर से आये पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. सीएम हेमंत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की संघर्ष से उपजी पार्टी है झारखण्ड मुक्ति मोर्चा. यही कारण है कि हमने हमेशा हक-अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है. लड़कर जीत हासिल की है, कभी हार नहीं मानी है. विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी कर्मठ नेताओं और जुझारू कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत तथा करोड़ो राज्यवासियों के आशीर्वाद के फलस्वरूप झारखण्ड में मजबूत अबुआ सरकार का गठन हुआ. आप सभी को इसके लिए हार्दिक बधाई और जोहार. आने वाले समय में हमें झामुमो परिवार की जड़ों को राज्य के प्रत्येक कोने में पंहुचा मजबूत करने का काम करना है.

वंचित, शोषित समेत समाज के सभी वर्ग को हक़-अधिकार देने का काम करना है. बैठक में विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं और कहा की 2024 विधानसभा चुनाव का परिणाम JMM के हर कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत और पार्टी पर जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है. हेमन्त जी के नेतृत्व में हम सभी का संकल्प है, पार्टी को और मज़बूत करना और जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए झारखण्ड के विकास में अपना हर संभव योगदान देना.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाई कोर्ट ने JPSC के रिक्त अध्यक्ष पद को शीघ्र भरने को कहा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *