रांची: JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो को पुलिस ने छोड़ दिया है. उन्हें रांची के कोतवाली थाना में बॉन्ड भरवाने के बाद छोड़ा गया है. बता दें कि बीते सोमवार को JSSC-CGL के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का विरोध करने हजारों की संख्या में छात्र जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. मौके पर मौजूद प्रशासन की टीम ने छात्रों को समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी. जिसके बाद पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया था. लाठीचार्ज के दौरान छात्रों की अगुवाई कर रहे JLKM नेता देवेंद्रनाथ महतो पर भी पुलिस ने लाठियां बरसाई थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.