देवघर : जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) विशेष विमान से रविवार को देवघर एअरपोर्ट पहुंचे। सर्किट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।इसके उपरांत महामहिम सपरिवार बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के तीर्थ पुरोहितों ने विधिवत संकल्प करवा। उसके उपरान्त विधि सपरिवार महामहिम ने बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग की पूजा अर्चना की।
पूजा संपन्न होने के उपरान्त देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसडीएम दीपांकर चौधरी ने उन्हें (Manoj Sinha) शॉल ओढ़ाकर और बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग की स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा(Manoj Sinha) ने रविवार को बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पत्नी व अन्य स्वजनों के साथ बाबा भोले की पूजा अर्चना की। बाबा मंदिर पहुंचने पर उन्हें वीआइपी गेट से फील पाया होते हुए सीधे गर्भगृह में प्रवेश कराया गया।
पुश्तैनी पंडित ने कराया संकल्प
यहां उनके (Manoj Sinha) पुश्तैनी पंडा ललन मिश्रा ने उन्हें विधिवत संकल्प कराया। उसके बाद पांच वैदिकों ने पोडशोपचार विधि से उन्हें बाबा भोले की विधिवत पूजा अर्चना कराया।
गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
एयरपोर्ट में वह कुछ देर के लिए रुके। यहां उन्होंने (Manoj Sinha) उपायुक्त, एसपी व एयरपोर्ट के निदेशक से कुछ बातचीत की। उसके बाद वह वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। यहां कुछ देर रुकने के बाद वह बाबा मंदिर पहुंचे।
ये भी पढ़ें : साहिबगंज में 1000 करोड़ के खनन घोटाला में फरार दाहू यादव के साहिबगंज स्थित घर की कुर्की जब्ती