Gaya: पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर से सीएम बनने की इच्छा जता दी है.
उन्होंने अपने 7 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जिसको मौका मिलेगा वह अपने आपको साबित जरूर करेगा. सीएम गृह जिला नालंदा का विकास के सवाल पर सवालिया लहजे में मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एक जिला का विकास खूब किया है।
मांझी ने यह बयान गया जिले के इमामगंज विधानसभा के रानीगंज में आयोजित संत शिरोमणि जयंती समारोह के दौरान मीडिया से पूछे गए सवाल पर कहीं।
पूर्व सीएम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा कि अपने गृहजिला के विकास के लिए नीतीश जी को 17 साल मिला और मुझे गया के विकास के लिए 7 महीना। जब हमको मौका दिया गया तब हम किसी से कम काम किये क्या? मांझी ने कहा कि ये अवसर की बात है जिसको मौका मिलेगा वो अपने आपको साबित करेगा. अगर फिर सीएम बनने का मौका मिला तो चूकेंगे नहीं और गया का खूब विकास करूंगा।
मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं Jitan Ram Manjhi, कहा- मौका मिला तो चूकेंगे नहीं @jitanrmanjhi @samacharplusjb #jitanrammanjhi #Bihar pic.twitter.com/ws8oXLIjcN
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 17, 2022
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: चारा घोटाले में दोषी लालू यादव का स्वास्थ्य खराब, नींद भी नहीं आ रही