केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रालय के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है। इस बार सबकी नजर बिहार पर थी। बिहार के 8 सांसदों को इस बार मंत्रालय दिया गया है। जिनमें सबसे अधिक चर्चा में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), चिराग पासवान और ललन सिंह का मंत्रालय रहा।
विपक्षी पार्टियों ने खासकर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार किंगमेकर साबित हुआ फिर भी बिहार के सांसदों को झुनझूना थमा दिया गया। बिहार का विकास ऐसे में कैसे होगा। अब इस मामले पर बिहार के केंद्रीय मंत्रियों का जवाब भी आने लगा। इसी क्रम में जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है।
बिहार पहुंचते ही जीतन राम मांझी ने दिया चौंकाने वाला बयान
दरअसल, जीतन राम मांझी दिल्ली से बिहार पहुंचते ही एक चौंकाने वाला बयान दिया। जिसके बाद सियासत तेज हो गई। जीतन राम मांझी ने बताया कि हमने अपने विभाग वाला लिफाफा खोला तो चौंक गए। MSME मंत्रालय देखकर हमको कुछ समझ नहीं आया और हम माथा ठोकने लगे थे। फिर हम सोचने लगे अरे भाई ये क्या मिला है।
फिर हम प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सोचे और उनसे दो कदम पीछे ही थे कि उन्होंने मुझे रोक दिया और कहा कि मांझी जी मैंने आपको अपना कल्पना वाला विभाग दिया है। मांझी जी इस विभाग में विकास मेरा सपना है। उस सपना को पूरा करने के लिए यह विभाग आपको दिया हूं।