समाचार प्लस
Breaking टेक्नोलॉजी देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jio Lowest Plans: हर महीने मोबाइल रिचार्ज करने की टेंशन है, तो कराइये Jio का ये रिचार्ज, देगा 388 दिनों का मजा

image source : social media

Jio Lowest Plans: Jio अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान ऑफर करता है जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि इसे एक बार एक्टिव करवाने के बाद साल भर की फुर्सत हो जाती हैं, रिचार्ज ऑफर के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं, लेकिन जिन्हें हर महीने रिचार्ज करवाना झंझट भरा काम लगता है उनके लिए यह प्लान बेस्ट है. इस प्लान (Jio)  में ना सिर्फ लंबी वैलिडिटी दी जा रही है , बल्कि भारी-भरकम डांटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.

लंबी वैलिडिटी का ऑफर

jio अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान लेकर आया है जिसकी कीमत 2999 है, इस प्लान में आपको लंबी वैलिडिटी ऑफर दी गई है जिससे आप को हर महीने रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लान में पूरे 912 जीबी डाटा दिया गया है. इतना ही नहीं इस प्लान में ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है जो वीडियो डाउनलोडिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग में बड़ा काम आता है. अगर हर रोज के हिसाब से देखें तो इस प्लान (Jio) में 2.5 जीबी डाटा दिया जाता है जिससे ग्राहक अपनी इंटरनेट संबंधी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस प्लान में हर रोज ग्राहकों को सौ एमएस भी दिए जाते हैं.

23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

इस प्लान (Jio)  की खासियत यह भी है कि इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. इस वैलिडिटी को और शानदार बनाने के लिए कंपनी (Jio) अपने इस प्लान के साथ 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी भी ऑफर कर रही है जिसके बाद इस प्लान की वैलिडिटी कुल मिलाकर 388 दिनों की हो जाती है. वहीँ अगर डाटा की बात करें तो कंपनी कंप्लीमेंट्री 87 जीबी डाटा ऑफर कर रही है. इन सारे बेनिफिट्स की बदौलत या प्लान किसी भी ग्राहक के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

 ये भी पढ़ें : सासाराम : नहर से भारी मात्रा में निकलने लगे नोटों के बंडल, झोला लेकर कूद पड़े लोग

Jio Lowest Plans

Related posts

Krishna Shroff ने कराया bold photoshoot, fans के दिलों पर चलायी गोलियां

Sumeet Roy

Gangster Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, रोहिणी कोर्ट शूटआउट का था आरोपी

Sumeet Roy

झारखंड और बिहार की हवा हो रही जहरीली, झारखंड रेड जोन में, बिहार पराली से परेशान

Pramod Kumar