Jio Hotstar Free Subscription IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 से पहले रिलायंस इंडस्ट्री ने दर्शकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बड़े मेगा इवेंट को शुरू होने में अब केवल 4 दिन रह गए हैं और एक नया ऑफर मार्केट में लॉन्च किया गया है। जियो सिम के यूजर्स यदि अब 299 पैक का रिचार्ज करते हैं, तो उन्हें फ्री में पूरा आईपीएल देखने को मिलेगा। दरअसल, का जियो हॉटस्टार ने 90 दिनों का सब्सक्रिप्शन निकाला है। ऐसे में जो यूजर्स इस मौके का लाभ उठाएंगे, वो 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL के सभी 74 मैचों का मजा ले सकते हैं।
IPL 2025 से पहले जियो हॉटस्टार का बहुत बड़ा ऐलान
रिलायंस जियो ने नया प्लान मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें 31 मार्च तक 299 या उससे अधिक का रिचार्ज करवाने वाले यूजर्स पूरा आईपीएल का मजा लाइव मोबाइल पर ले सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा भी एक और बड़ा ऑफर है। यदि कोई यूजर नया जिओ सिम लेता है और ₹299 का रिचार्ज करवाता है, तो उसे 90 दोनों का जिओ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। साफ शब्दों में कहें, तो पूरा आईपीएल सीजन वो इस ऑफर के माध्यम से देख सकते हैं।
मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर 4k क्वॉलिटी में देखें मैच
IPL शुरू होने से पहले कई सारे क्रिकेट फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज थे। उनके मन में यह सवाल चल रहा था, कि आखिर इस बार क्रिकेट के महाकुंभ का आनंद कैसे ले पाएंगे। लेकिन, अब जिओ की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट में बताया गया, कि जिओ हॉटस्टार के सभी उपभोक्ताओं को 90 दोनों का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। ऐसे में आप आईपीएल का मजा मोबाइल, TV और लैपटॉप में ले सकते हैं। सभी मुकाबले को आप 4K क्वालिटी में भी देख सकते हैं। कंपनी ने कहा है, कि यह ऑफर 17 से लेकर 31 मार्च तक रहेगा।
RCB और KKR के बीच खेला जाएगा सीजन का पहला मैच
अंबानी के जियो फाइबर/एयर फाइबर के लिए भी आईपीएल में 50 दिन तक फ्री कनेक्शन देने का ऐलान भी किया गया है। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2 महीने से ऊपर तक चलने वाले इस आईपीएल सीजन से पहले या बड़ा फैसला लिया गया है। इस ऑफर को आने के बाद फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है।