शीर्ष दूरसंचार कंपनी जियो ने अपनी सभी मोबाइल सेवाओं में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि 3 जुलाई से लागू हो जायेगी। जैसे खबर है, आने वाले दिनों में सभी मोबाइल सेवा प्रदाता अपने सेवाएं महंगी करने वाले हैं। इस समय देश में 5G स्पैक्ट्रम की दूसरी नीलामी चल रही है। इस नीलामी के बाद सभी मोबाइल सेवा प्रदात अपने भी प्लान में वृद्धि करने वाले हैं। बता दें कि करीब ढाई साल के अंतराल के बाद मोबाइल सेवा दरों में पहली बार यह बढ़ोतरी होगी।
मोबाइल सेवा शुल्क में वृद्धि को लेकर रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री इनोवेशन को आगे बढ़ाने, 5जी और एआई टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है.”
जियो रिचार्ज प्लान्स की नयी दरें इस प्रकार होंगी
155 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों का यह प्लान जिसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इसकी कीमत 189 रुपये होगी।
209 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों वाले इस प्लान में रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस की कीमत 249 रुपये होगी।
239 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों वाले इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इसकी कीमत 299 रुपये होगी।
299 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों वाले इस प्लान में जिसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है. इसकी कीमत 349 रुपये होगी।
349 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों वाले इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब से 399 रुपये में यह सुविधा मिलेगी।
399 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों वाले इस प्लान में रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस प्लान की कीमत 449 रुपये होगी।
479 रुपये वाला प्लान: 56 दिनों वाले इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इसकी कीमत 579 रुपये होगी।
533 रुपये वाला प्लान: 56 दिनों वाले इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस प्लान की कीमत 629 रुपये होगी।
395 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों वाले प्लान में 6GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इसकी कीमत 479 रुपये होगी।
666 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों वाले प्लान में रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस की कीमत 799 रुपये होगी।
719 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों वाले इस प्लान में रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस प्लान की कीमत 859 रुपये होगी।
999 रुपये वाला प्लान: 84 दिनों वाले इस प्लान में रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, इसकी कीमत अब 1,199 रुपये होगी।
1,559 रुपये वाला प्लान: 336 दिनों वाले प्लान में 24GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इस प्लान की कीमत 1,899 रुपये होगी।
2,999 रुपये वाला प्लान: 365 दिनों वाले इस प्लान में रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस और एसएमएस प्लान्स की सुविधा मिलती है, अब इसकी की कीमत 3,599 रुपये होगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: T20 WC 2024: इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर फाइनल में पहुंचा भारत