समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharniyojan Portal का सीएम हेमंत ने किया शुभारंभ, निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

Jharniyojan Portal :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में झारनियोजन पोर्टल का शुभारंभ किया। श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवम् कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए jharniyojan.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से सरकार नियोक्ता एवम् रोजगार ढूंढ रहे अभ्यर्थियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। इस पोर्टल (Jharniyojan Portal) पर नियोक्ता अपने व्यवसाय एवम् उससे संबंधित मानव बल के बारे में जानकारी साझा कर सकते हैं। साथ ही, आवश्यक मानव बल हेतु रिक्तियां भी निकाल सकेंगे। वहीं Jharniyojan Portal से रोजगार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित रोजगार हेतु खुद को रजिस्टर कर अपना आवेदन भी भर सकेंगे। झारखंड के स्किल्ड युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए झारनियोजन पोर्टल शुरू की गई है।लेकिन यहां पर बेरोजगार अभ्यर्थी रजिस्‍टर नहीं कर सकते हैं। यह पोर्टल उनके लिए नहीं है। झारनियोजन पोर्टल नियोक्‍ताओं के लिए है। यहां वैसी सभी निजी प्रतिष्‍ठानों को रजिस्‍टर करना जरूरी होगा जहां 10 या 10 से अधिक मैनपावर काम करते हैं.

निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत हो स्थानीय भागीदारी

राज्य के युवाओं के हित में सभी नियोक्ताओं से सरकार आशा रखती है कि वे राज्य के प्रति अपने सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए स्वेच्छा से झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र के रोजगार में 75% स्थानीय भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु झारखण्ड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 के तहत  40,000 रुपये प्रति माह तक वेतन वाले नियुक्ति प्रक्रियाओं में झारखंड के स्‍थानीय निवासियों को 75% आरक्षण देना होगा।

 ये भी पढ़ें : विधायक Irfan Ansari ने विधानसभा में एम्बुलेंस सेवा की आड़ में घोटाले का लगाया आरोप, मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिया जवाब

 

 

Related posts

Jharkhand : पंचायत चुनाव नामांकन से पहले बड़े पैमाने पर बदले गये राज्य के बीडीओ

Pramod Kumar

पद्मश्री बलबीर दत्त मीडिया फ़ेलोशिप के लिए तीन पत्रकारों का चयन, कुंदन कुमार चौधरी, राजेश कुमार और कृतिका सुमन को मिलेगी फेलोशिप

Manoj Singh

चंद महीनों में होगी इतनी नियुक्तियां, जितना 20 सालों में नहीं हुई: CM Hemant Soren

Manoj Singh