झारखंड के विकास कच्छप (Vikas Kachhap) ने अंडर-17 सब जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाया । इसके साथ ही विकास (Vikas Kachhap) अंडर-17 में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पदक हासिल करने वाले झारखंड के पहले पहलवान बन गए हैं। जार्डन के अमान में अंडर-17 सब जूनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के विकास कच्छप ने भारतीय कुश्ती टीम के लिए कांस्य पदक जीता।
image source: social media
विकास कच्छप (Vikas Kachhap) मूल रूप से झारखंड के बेड़ो के रहने वाले हैं. विकास की मां तंगहाली में 2007 में रांची आयी और यहां हॉकी स्टेडियम में उन्होंने साफ-सफाई का काम शुरू किया. कुछ दिनों तक वो अपने बच्चों के साथ स्टेडियम में ही रहीं. इसके बाद मोरहाबादी में ही कमरा लेकर अपने बच्चों को पढ़ाया. विकास की मां अभी भी स्टेडियम में ही काम करती हैं. उधर, विकास की इस उपलब्धि पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष झारखंड खेल विभाग के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : Jharkhand: प्रभारी कुलपतियों के भरोसे कई विश्वविद्यालय, शिक्षा व्यवस्था हो रही प्रभावित